भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने आईटीओ के पास यमुना घाट पर छठ पूजा समारोह के आयोजन पर जोर दिया और बुधवार को वहां पहुंचकर लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्हें पूर्वांचल के लोगों के धार्मिक अनुष्ठानों की परवाह नहीं है.देखें ये वीडियो.
Bharatiya Janata Party MP Parvesh Verma insisted on organizing Chhath Puja celebrations at Yamuna Ghat near ITO and reached there on Wednesday and invited people to participate in the celebrations. They do not care about the religious rituals of the people of Purvanchal.