Christian_cross_at_Salagou_Lake_cf01

इन दिनों पूरे देश में धर्मांतरण का जाल तेज़ी से फल फूल रहा है..और इस जाल में फंस रहे हैं हिंदू..और देश में कुछ ऐसे विषेश समुदाय हैं, जो धर्मांतरण को साज़िश के तहत अंजाम देते हैं..जिसमें लव जिहाद शामिल है.ब्रेन वॉश कर अपने धर्म में शामिल करना शामिल है.लालच देकर अपने धर्म में शामिल करना शामिल है..और पिछड़े वर्ग को अच्छे रहन सहन का लालच देकर अपने धर्म में परिवर्तित करना शामिल है.लेकिन अब लोगों की आंखों पर से इस पूरे मड़ जाल के बारे में पर्दा ठना शुरू हो गया है.और 25 दिसंबर जिसे इसाई Christmas day के नाम से मनाते हैं.. उसी दिन हिंदुओं ने अपने धर्म में अपनी घर वापसी की है

अब धर्मांतरण के खिलाफ लोगों की आंखें खुलने लगी हैं..दरअसल हिंदू से ईसाई बने 300 लोगों ने वापस सतानती धर्म को christmas day पर अपनाया. दमोह में रविवार को रामकथा में शामिल होने आए इन लोगों ने हिंदू धर्म को फिर से अपना लिया है. इन्होंने बताया कि ये किस तरह धर्म परिवर्तन कर ईसाई बने थे.इनमें महिला-पुरुष, बच्चे सभी शामिल थे.बागेश्वर सरकार ने सभी लोगों को शपथ दिलाई