कैपिटल टीवी, कैपिटल टीवी उत्तर प्रदेश की सफलता के बाद बहुत जल्द कैपिटल टीवी बिहार लॉच होने जा रहा है. इन तीनों चैनलों के लिए एंकर, प्रोड्यूसर, रिपोर्टर, वीडियो एडिटर, ग्राफिक्स डिजायनर और इंटर्न की जरूरत है. कैपिटल टीवी बिहार के लिए जिला स्तर पर रिपोर्टर की जरूरत है. 30 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर और 132 करोड़ से ज्यादा ब्यूअर्स वाले कैपिटल टीवी ने पिछले चार सालों में सफलता के कई मानदंड स्थापित किये हैं। जनवरी 2019 में डॉ. मनीष कुमार ने इस चैनल की शुरुआत की थी। एक महीने के भीतर इस चैनल ने उड़ान भरी और एक साल के भीतर चैनल ने लोगों के बीच अपनी ऐसी छाप छोड़ी कि दस लाख से ज्यादा लोग जुड़ गए। तीन सालों में 32 लाख से ज्यादा लोग इस चैनल को सब्सक्राइब कर चुके हैं. इसके अलावा 132 करोड़ से ज्यादा लोग इस चैनल को देख चुके हैं।
कैपिटल टीवी बिहार के लिए एक नया चैनल लाने जा रहा है। सीखने की ललक हो और पत्रकारिता में कुछ बेहतर करना चाहते हैं, तो आप भी उपरोक्त पदों के लिये आवेदन कर सकतें हैं. इन्टर्न को भी उनकी काबिलियत के अनुसार जगह दी जाएगी। इच्छुक मीडियाकर्मी अपना सीवी capitaltvindia@gmail.com पर मेल या 8800536865 पर वाट्सऐप करें।