माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ रंगदारी मांगने का एक और केस दर्ज हुआ है. धूमनगंज थाने में रिटायर आर्मी ऑफिसर ने FIR दर्ज कराई है, जमीन की रजिस्ट्री के बाद रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.

atiq

पीड़ित रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर श्रीकांत प्रधान सेना में सूबेदार के पद से रिटायर हैं. उनकी बेटी दीपा राय ने 10 लाख में अफरोज की पत्नी नसीम अहमद से कटहुला गौसपुर में जमीन खरीदी थी. FIR के मुताबिक 27 जून को वो पत्नी के साथ जा रहे थे. इस दौरान अतीक के गुर्गे जीशान ने उनकी गाड़ी रोक ली और उन्हें जान से मारने की धमकी दी और रंगदारी मांगी. पीड़ित ने दिल अफरोज, जीशान अहमद और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इससे पहले अतीक अहमद बेटे अली अहमद के खिलाफ करेली थाने में रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस केस में 50 लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था. 10 जुलाई को धूमनगंज थाने में जुल्फिकार उर्फ तोता, असाद, फैजान और अकरम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

बुलंदशहर में मौलाना का कुकर्म

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दीनी तालीम लेने आए आठ साल के बच्चे से कुकर्म करने के आरोप में एक मदरसे के मौलाना और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया गया.

bulandshahr

इनमें से एक आरोपी की उम्र 40 साल है जिसका नाम मौलाना अफजाल है और उसके आरोपी भतीजे का नाम सलमान है. आरोप है कि बच्चे के साथ दो महीने से अप्राकृतिक दुष्कर्म हो रहा था. 17 जुलाई 2023 को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के मदरसे का पीड़ित छात्र खुद 16 जुलाई को पुलिस चौकी और उसने पुलिस को अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया. एक स्थानीय यूट्यूब चैनल से बात करते हुए मुफ़्ती खालिद ने दावा किया कि पीड़ित के मेडिकल में ‘कुछ ख़ास’ नहीं आया है. खालिद के मुताबिक जब तक इल्जाम अदालत से साबित नहीं हो जाता तब तक किसी को गुनहगार नहीं ठहराया जा सकता.

लगातार दुसरे दिन सीमा से ATS की पूछताछ

लगातार दूसने दिन सीमा से एटीएस ने कुछ अहम सवाल-जवाब किए, लेकिन सीमा का साफ-साफ कहना है कि वो जासूस नहीं है. सीमा ने जासूस होने से साफ इनकार कर दिया.

seema

सीमा के मोबाइल फोन से जो चैट डिटेल बरामद हुए हैं, उसमें उसने बेहद सधी और साफ भाषा का इस्तेमाल किया हुआ है. चैट भी एकदम साफ हिंदी और कुछ शब्द इंग्लिश में की गई है, जबकि पूछताछ में सीमा ने बताया कि उसने हिंदी और इंग्लिश जेल में बोलना सीखा है. पूछताछ में यूपी एटीएस ने ये भी पूछा कि क्या कभी ‘फूफी और फल के कोडवर्ड का भी प्रयोग किया था? पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई में ‘फूफी’ उस शख्स को कहा जाता है, जो दूसरे देश से जुड़ी जानकारियां आईएसआई तक भेजने का काम करता है. वहीं ‘फल’ का नाम रुपयों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. सीमा के पति गुलाम हैदर ने भी दावा किया है की सीमा ने बताया था कि उसका भाई आसिफ, कराची में आर्मी में था और सीमा का चाचा गुलाम अकबर इस्लामाबाद में आर्मी में बड़े ओहदे पर है.