आज 26 जुलाई को पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है. 24 साल पहले 1999 में, आज ही के दिन कारगिल की चोटियों पर घुस आए दुश्मन को खदेड़कर विजय का ऐलान किया था.

pm modi kargil

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  भारतीय सेना के शूरवीरों को याद किया. साथ ही पीएम ने ट्वीट कर लिखा, कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे. इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं. जय हिंद!

विपक्ष का केंद्र के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव

मणिपुर मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही हैं. और इसके लिए विपक्ष की ओर से आज कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में नोटिस दिया.

विपक्ष के इस नोटिस को स्पीकर की ओर से स्वीकार कर लिया गया. अविश्वास प्रस्ताव से पहले लोकसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. इसके कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

31 जुलाई को पेश किया जायेगा दिल्ली अध्यादेश बिल

दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े केंद्र सरकार के अध्यादेश से संबंधित बिल 31 जुलाई को संसद में पेश किया जाएगा.

kejriwal

आम आदमी पार्टी लगातार इस बिल का विरोध कर इसे दिल्ली सरकार के अधिकारों को छीनने वाला अध्यादेश बता रही है. इस बिल को पेश होने से रोकने के लिए आप सांसद राघव चढ्ढा भी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिख चुके हैं.

इलाहाबाद हाई कोर्ट में ज्ञानवापी पर सुनवाई

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई.

इस दौरान मुस्लिम पक्ष का कहना रहा कि अगर हिंदू पक्ष के मुताबिक ये सर्वे हुआ तो मस्जिद की पूरी इमारत ख़त्म हो जाएगी. वहीं हिंदू पक्ष ने इस बात से इंकार किया. मुस्लिम पक्ष की ओर से डाली याचिका में दावा किया गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद पिछले 1000 साल से भी ज्यादा समय से वहां पर मौजूद है और 1669 में वाराणसी में कोई मंदिर किसी बादशाह के आदेश से नहीं तोड़ा गया.