बिहार में जब से सता परिवार्तन हुआ है तब से ही सीएम नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर है. विपक्ष का आरोप है की बिहार में जंगलराज रिर्टन हो गया है. बिहार के कई जिलों से लगातार लूट और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं.
इसको लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है और अपराध के मुद्दे पर विपक्ष नीतीश सरकार से सवाल भी कर रहा है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर एलजेपी आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. और कहा है की बिहार में नीतीश कुमार को आपराधिक घटनाएं नहीं दिखेगी.
नीतीश कुमार का घ्यान अभी बिहार पर नहीं है, उनका ध्यान तो प्रधानमंत्री बनने और ‘घमंडिया’ गठबंधन पर है. ऐसे में सबसे पड़ा सवाल ये है की बिहार में सुशासन बाबू का ध्यान कहां है. चिराग पासवान ने कह दिया है की बिहार में नीतीश कुमार को आपराधिक घटनाएं नहीं दिखेगी.
क्योंकि उनका ध्यान तो प्रधानमंत्री बनने और ‘घमंडिया’ गठबंधन पर है. कुछ दिन पहले एक दारोगा और पत्रकार की हत्या हो गई थी. फिर दिनदहाड़े इंजीनियर की हत्या कर दी गई. इन घटनाओं के बाद से बीजेपी सहित तमाम विपक्षी पार्टियां अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है. और विपक्षी पार्टियां बिहार में जंगलराज की बात कह रही है.