साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में बिक्स सम्मेलन की शुरूआत हुई. जिसमें पांच देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह के शामिल होने को लेकर जोरदार तैयारियां की गई. साउथ अफ्रीका ने इस सम्मेलन की मेजबानी की है.
पीएम मोदी के स्वागत में यहां बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए. लोगों में उनकी यात्रा को लेकर जोरदार उत्साह देखा गया. जोहान्सबर्ग के जिस कंवेंशन सेंटर में सम्मेलन शुरू हुआ उसके पास 10 डिजिटल स्क्रीन लगाई गई जिसमें पीएम मोदी दिखाई दिए. हालांकि, अब इस सम्मेलन में भारत और चीन का आमना सामना होने की भी संभावना जताई जा रही है.
चंद्रयान के चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग का काउटडाउन शुरू
चंद्रयान की लैंडिंग का वक्त करीब आ चुका है. इसरो अपने मिशन के लिए अंतिम तैयारियों में जुटा हुआ है. लैंडर विक्रम के चांद की सतह पर लैंडिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 23 तारीख को 6 बजकर 4 मिनट पर हमारा विक्रम चांद की सतह पर लैंड करेगा. जिससे भारत नया इतिहास रचेगा.
लेकिन इससे पहले आखिरी 20 मिनट का वक्त काफी जोखिम भरा और सांसें थामने वाला बताया जा रहा है. दूसरी तरफ एक्टर प्रकाश राज ने ‘चंद्रयान-3’ मिशन पर तंज कसते हुए चाय डालते व्यक्ति का एक कार्टून शेयर कर दिया. जिसपर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई.
कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने दिया मुसलमानों पर विवादित बयान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी ने मंच से बोलते हुए विवादित बयान दिया है. जिससे राजनीति गरमा गई है. कुरैशी ने कांग्रेस को हिंदुत्व की राजनीति पर घेरा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ लोग हिंदुत्व की धार्मिक यात्राओं की बात करते हैं.
जय गंगा मैया की, जय नर्मदा मैया की नारेबाजी करते हैं. यह बड़े शर्म की बात है, डूब मरने की बात है. उन्होंने मुसलमानों को बरगलाते हुए ये भी कहा है कि 22 करोड़ मुसलमानों ने चूड़िया नहीं पहनी है. 1-2 करोड़ मर भी जाएं तो कोई बात नहीं. अज़ीज़ कुरैशी उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड समेत तीन राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं.
दिल्ली सरकार में अधिकारी पर लगे अपनी दोस्त की बेटी से रेप के आरोप
दिल्ली सरकार में अधिकारी प्रमोद खाखा के अपनी दोस्त की बेटी का रेप करने में मामले में आम आदमी पार्टी बुरी तरह घिर गई है. मामले में बीजेपी की ओर से आप सरकार पर हमला बोलते हुए. प्रमोद खाखा को केजरीवाल सरकार के पसंदीदा अधिकारी होने का दावा किया.
इस बात का भी आरोप लगाया गया है कि केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत की मांग पर बलात्कारी अधिकारी को महिला एवं बाल विकास विभाग में उनका ओएसडी नियुक्त किया गया था. जिसके बाद बांसुरी स्वराज ने इस मामले में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से इस मामले में इस्तीफे की मांग की है.