प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 8वें राष्ट्रीय रोजगार मेले के तहत 51 हजार 106 युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपे. जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद इन सभी युवाओं की गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले CRPF, BSF, SSB, असम राइफल्स, CISF, ITBPऔर NCB के साथ दिल्ली पुलिस में भर्ती होगी.
जिसको लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह हैं. देश भर में 45 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन हुआ था. इस मौके पर PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा- भारत बहुत जल्द टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा.
विपक्ष के INDIA गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सिंतबर को होनी है. जिसको लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ हैं. खबर हैं कि गठबंधन की पार्टियां सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले नहीं करेगा और सरकार की नीतियों पर ही उन्हें घेरेगा.
रैली हो या फिर कोई भी मौका इंडिया गठबंधन का कोई भी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले नहीं करेगा. बीजेपी की नीति, विफलता और काम के आधार पर ही हमले करनी की रणनीति बनाई जा रही हैं.
नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से किया इंनकार
पर बैठक से पहले जमकर घमासान की खबरें सामने आ रही हैं. संयोजक पद को लेकर जारी माथापच्ची के बीच नीतीश कुमार का बयान सामने आया हैं. उन्होने कहा कि न हमको कुछ बनना है, न हमको कुछ नहीं चाहिए. तो वही मायावती को भी गठबंधन में शामिल होने का न्योता भेजा गया हैं. जिसपर मायावती ने 40 सीटों की कड़ी शर्त रख दी हैं.
तो वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बार फिर से केजरीवाल को घेरा हैं. दरअसल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने बिहार में 2025 का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया हैं जिसको लेकर संदीप दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल गठबंधन से बाहर आने का मौका तलाश रहे हैं.
नूंह में शोभा यात्रा पर फिर मचा घमासान
विश्व हिंदू परिषद, सर्वजातीय हिंदू महापंचायत और बजरंग दल के आह्वान पर हिंदू संगठन आज दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने पर अड़े रहे. हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने इस यात्रा के लिए परमिशन नहीं दी थी, लेकिन आज सुबह प्रशासन ने नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए साधु-संतों और विश्व हिंदू परिषद के लोगों को परमिशन दी.
जिसके बाद 51 लोगों ने शिवजी की पुजा अर्चना की. पर यात्रा को लेकर जमकर बयानबाजियां भी हुई. औवेसी ने कहा- अगर नूंह में फिर हिंसा हुई तो सिर्फ हरियाणा की भाजपा सरकार होगी जिम्मेदार.