एकसाथ चुनाव लड़ने की बात करने वाली विपक्षी पार्टियां सीट शेयरिंग को लेकर भिड़ चुकी हैं. पंजाब में आप कांग्रेस में नहीं होगा गठबंधन. जिसका हो चुका हैं ऐलान तो वही जातिगत जनगणना के मुद्दे पर ममता बनर्जी के स्टैंड ने INDIA गठबंधन में खेला होबे का इशारा कर दिया हैं.
डीएमके के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान से विपक्ष का पुरा खेल बिगड़ गया हैं. कोई सनातन विरोधी बयान का साथ देकर फंस चुका हैं तो कोई चुप रहकर भी सवालों के घेरे में आ चुका हैं तो किसी ने खुलकर सनातन का सर्मथन कर दिया हैं.
कुछ दिनों पहले उदयनीधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, बुखार, मलेरिया से कर इसको खत्म करने की बात कही थी. जिसके बाद से बीजेपी समेत तमाम हिंदू संगठनों सहित इंडिया गठबंधन के साथी दलों ने भी इसपर कड़ा विरोध जताया है. साथ ही पीएम मोदी ने भी कड़ा संदेश अपने मंत्रियों को दे दिया हैं.