G-20 समिट में दुनिया भर के दिग्गज नेताओं ने शिकरत की. भारत की अध्यक्षता में हुई इस समिट पर पूरी दुनिया नजर गढ़ाए बैठी थी. जी-20 में सबसे ज्यादा चर्चा का डिनर की हुई और उसमें शामिल विपक्षी नेताओं की. एक तरफ तो जी-20 सम्मेलन के डिनर में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुँचे.
मदन साहनी बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर से जदयू विधायक और नीतीश कुमार सरकार में समाज कल्याण मंत्री हैं. साहनी ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अभी तक माननीय प्रधानमंत्री जी देश और विदेश घूमते रहे हैं. फायदा के नाम पर तो हम लोग जीरो समझते हैं. यदि उनके 9 साल के कार्यकाल का आकलन करें तो देश के सबसे विफल प्रधानमंत्री की सूची में मोदी सबसे निचले पायदान पर रहेंगे.
जी-20 के सम्मेलन में 20 से ज्यादा देशों के नेताओं ने शिरकत की. पूरी दुनिया ने भारत की लोकप्रियता को देखा, पीएम मोदी की तरफ से की गई जी-20 की अगुवाई को देखा लेकिन नीतीश कुमार के विधायक को ये समय की बर्बादी लग रहा है. जदयू नेता मदन साहनी के इस बयान पर I.N.D.I.A. गठबंधन बँटा हुआ नजर आ रहा है.
दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के डिनर कार्यक्रम में सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. इस दौरान राष्ट्रपति की तरफ से रखे गए डिनर कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. इस दौरान कई नेताओं ने साथ में फोट भी खिंचवाई. इस डिनर कार्यक्रम के लिए देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रियों को भी न्योता भेजा गया था. राष्ट्रपति के डिनर पार्टी में बीजेपी शासित राज्यों के अलावा भी कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे थे.
जी20 के डिनर पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ झारखंड के मुख्यमंत्री शामिल हुए. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी जी20 के डिनर कार्यक्रम में पहुंचे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से दिए गए डिनर में शिरकत करने वाले सुक्खू अकेले कांग्रेसी सीएम रहे. जी 20 के इस विशेष डिनर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत दूसरे नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया था. इसके बाद से कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के डिनर में शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ था, एक तरफ जहां कांग्रेस के तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने डिनर से दूरी बनाई तो वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसमें शिरकत की.