G-20 समिट का सफल समापन हो चुका हैं और ये समिट विश्व भर में नया संदेश दे गया हैं. चारो तरफ पीएम मोदी की तारीफ हो रही हैं. भारत के बढ़ते कद का डंका दुनिया भर में बज रहा हैं. पर अफसोस हमारे देश का विपक्ष ही इसमें खलल डालने की कोशिश करता रहा.
डिनर कार्यक्रम में कांग्रेस के तमाम मुख्यमंत्री को न्योता भेजा गया था. पर ना अशोक गहलोत आए ना भूपेश भगेल. कार्यक्रम के दौरान मौसम सुहावना हुआ. बारिश हुई तो कांग्रेस पार्टी ने कह दिया कि विकास तैर रहा हैं. राहुल गांधी ने झुग्गी-झोपड़ियों के सामने पर्दे लगाने को लेकर जानवरों पर भी सवाल खड़े कर दिए.
महमाननवाजी के लिए परोसे जाने वाली चांदी की थाली से लेकर हर एक वयवस्था पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े किए. ऐतिहासिक घोषणा ने यह साबित कर दिया है कि भारत के नेतृत्व में आम सहमति बनाने की क्षमता है, जो प्रमुख अभिनेताओं के साथ उसके संबंधों, उन्हें प्रेरित करने वाली चीज़ों की सूक्ष्म समझ और निजी तौर पर रुचि की भाषा बोलकर किसी भी बातचीत में मूल्य जोड़ने की क्षमता पर आधारित है.