आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है. शराब घोटाला मामले में अपनी रिमांड और गिरफ्तारी के खिलाफ संजय सिंह ने जमानत याचिका दायर की थी. जिसको दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया.
शराब नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह को कोई राहत नहीं मिली क्योंकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को ED द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी. संजय सिंह को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. अब समाप्त हो चुके 2021-22 दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़ा हुआ है.
अपनी गिरफ्तारी के बाद, सिंह ने जांच एजेंसी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया. अभी फिलहाल, उनके ऊपर ट्रायल कोर्ट का आदेश लागू रहेगा. मतलब संजय सिंह अब जेल में ही रहेगे. ईडी का आरोप है कि दिल्ली के शराब घोटाले में संजय सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई थी. संजय सिंह के खिलाफ सबूत हैं.
संजय सिंह को चार अक्टूबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को पिछले हफ्ते हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. जिसपर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए संजय सिंह की जमानत याचिका को रद्द कर दिया हैं. जो संजय सिंह के साथ साथ केजरीवाल के लिए भी बड़ा झटका हैं.