लोकसभा में कल दिल्ली सर्विसेज बिल पेश हुआ था और इस पर चर्चा होनी थी, लेकिन इससे पहले ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद सदन 2 बजे तक फिर बाद में 3 अगस्त के लिए स्थगित कर दिया गया.
वहीं राज्यसभा में विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग करते हुए 60 नोटिस दिए, जिन्हें सभापति जगदीप धनखड़ ने अस्वीकार कर दिया. इससे नाराज विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया. इसके बाद I.N.D.I.A के सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने मणिपुर के हालात बताते हुए मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग की.
2024 के चुनाव के लिए पीएम मोदी ने जीत का दिया मंत्र
बीजेपी ने 2024 के लिए चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर सत्ताधारी एनडीए एक्टिव मोड में आ गया है. और इसकी कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल ली है. चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के एनडीए सांसदों के साथ बैठक की.
और पढ़े: सुप्रीम कोर्ट में होगी मनीष सिसोदिया की अगली सुनवाई
PM मोदी ने उनसे अपने लोकल क्षेत्र के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए कहा है. अपील की है कि वह इस बार रक्षाबंधन मुस्लिम बहनों के साथ मनाएं. इसके साथ ही विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि विपक्ष ने चोला बदला है चरित्र वही है.
नूंह हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नूंह हिंसा मामले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए विशव हिंदू परिषद और बजरंग दल की रैलियों पर रोक लगाने की मांग की गई थी. जिसपर सुनवाई के दौरान कोर्ट की और से सख्ती बरत्ते हुए कहा गया कि हिंसा को लेकर कोई भी भड़काउबयानबाजी नहीं होनी चाहिए.
इसके अलावा कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी. मामले में अब तक 116 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में कल जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने वाली याचिकाओं के खिलाफ सुनवाई हुई.
जिसमें कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर का भारत में एकीकरण ‘निर्विवाद है, निर्विवाद था और हमेशा निर्विवाद रहेगा. वहीं उमर अब्दुल्ला ने इस सुनवाई पर बयान देते हुए अनुच्छेद 370 को हटाना देश के संविधान के खिलाफ बताया है.