5 दिन की छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 18 किलो सोना, 50 किलो चांदी और 3 करोड़ 70 लाख रुपये कैश जब्त किए है. साथ ही मयूर ग्रुप में करीब 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी सामने आई है. फिलहाल जब्त किए गए लैपटॉप और कंप्यूटर से लिए गए डाटा का चेक किया जा रहा है.
डीआरआई यानी Directorate of Revenue Intelligence ने ग्रुप के मालिक के खिलाफ 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की थी. यानी की मयूर ग्रुप बड़े लेवल पर फर्जीवाड़ा कर रहा था. मयूर ग्रुप के मालिक के कानपुर वाले अलग-अलग ठिकानों से 18 किलो सोना, 50 किलो चांदी और 3 करोड़ 70 लाख रुपये कैश जब्त किया गए हैं.
मयूर ग्रुप पर इनकम टैक्स के छापे में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि पांच दिन की जांच में 400 करोड़ रुपये की आय पर करीब 100 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता चला है. इसके साथ ही SAFTA का उल्लंघन कर 50 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. फर्जी कंपनियों से करीब 20 करोड़ रुपये का कर्ज और आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करने वालों से 22 करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार का भी खुलासा हुआ है.
पिछले गुरुवार यानी 5 अक्टूबर को इनकम टैक्स की 50 टीमों ने मयूर ग्रुप की शकर पट्टी, सिविल लाइंस, रनिया में फैक्ट्री, कॉरपोरेट ऑफिस और आवास समेत मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, इंदौर, देवास में 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी. पांच दिनों की छापेमारी के बाद आईटी ने अब जांच खत्म कर दी है. टैक्स चोरी के मामले में मयूर ग्रुप के खिलाफ ये तीसरी बड़ी कार्रवाई है.
30 दिसंबर 2021 को DGGI लखनऊ ने इनपुट टैक्स क्रेडिट में बड़ी अनियमितता पकड़ी थी. इससे पहले 25 फरवरी 2019 को डीआरआई कोलकाता और लखनऊ की टीमों ने छापेमारी की थी. जिसमें ये पता चला कि मयूर ग्रुप विदेशी खरीद नीति यानी एसएएफटीए का उल्लंघन करके बांग्लादेश के जरिए से थाईलैंड से कच्चे माल की आपूर्ति कर रहा था.
हालही में ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप के फर्जीवाड़े को पकड़ा था. जिसमें बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां ईडी के जाल में फंसी है. एक दो नहीं पूरे 34 कलाकारों का नाम तगड़े घोटाले से जुड़ा है. जिन्हे एक एक कर ईडी पूछताछ के लिए तलब कर रही है. इस लिस्ट में वो तमाम नाम हैं जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में 18 सितंबर 2022 को आयोजित एक बड़े जश्न में शिरकत की थी.
यूएई में आयोजित उस समारोह में शामिल होने वाले जिन कलाकारों के नाम सामने आए हैं, उनमे सुनील शेट्टी, सोनू सूद, संजय दत्त, हार्डी संधू, सुनील ग्रोवर, सोनाक्षी सिन्हा, रश्मिका मंधाना, सारा अली खान, गुरु रंधावा, टाइगर श्रॉफ, कपिल शर्मा, नुसरत बरूचा, मलायका अरोड़ा. नोरा फतेही, तमाम बड़े बड़े स्टार्स इस लिस्ट में शामिल है.