पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस को फरीदकोट के स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तबीयत खराब होने की वजह से भर्ती कराया गया था. उनकी की तबीयत ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल से छुट्टी मिलने बाद बठिंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया.
यूपी के ललितपुर जिले के कस्बा मड़ावरा में एक सर्राफा व्यापारी के घर के बाहर चिठ्ठी चिपकाई गई है. जिसमें कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताते हुए अज्ञात बदमाशों ने 15 लाख रुपये की मांग की है. पुलिस को बताने और पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दो अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. व्यापारी के घर पर लगे सीसीटीवी में दो युवक व्यापारी के घर पर आकर चिठ्ठी चिपकाते हुए कैद हुए हैं. थाना मड़ावरा अंतर्गत कस्बा के बस स्टैण्ड के पास निवासी जिनेन्द्र कुमार जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका कहना है की उसकी बस स्टैण्ड के सामने जेके वस्त्रालय और ज्वेलर्स की दुकान है. वह दुकान के पीछे बने घर में परिवार सहित रहते है. सुबह साढ़े सात बजे जब वह मंदिर जाने के लिए घर से निकले तो वहां पर एक पर्चा चिपका हुआ था. जिस पर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बुन्देलखण्ड क्षेत्र का सदस्य बताया गया है. और 16 जुलाई को 15 लाख रुपये मध्य प्रदेश के एक मंदिर के पास 2 बजे तक पहुंचा देने की धमकी दी गई. जब उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खोलकर देखा, तो रात में दो युवक बिना नंबर की बाइक से आए, जिनमें से एक युवक बाइक से उतकर पर्चा चिपकाकर बाइक पर बैठा और युवक के साथ चला गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी. वहीं घटना की जानकारी लगने पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी मड़ावरा, थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारी से बात कर घटना की जानकारी ली. साथ ही वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि दो अज्ञात बदमाशों पर एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.
जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदरा ने बीकानेर (Bikaner) शहर के एक बड़े ज्वेलर से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. इतना ही नहीं ज्वेलर को रुपये नहीं देने पर गोली मारने की भी धमकी दी गई थी. जिसके बाद ज्वेलर ने बीकानेर के नया शहर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. वहीं मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया की जानकारी मिली जानकारी सामने आई है की रोहित गोदारा फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. लारेंस बिश्नोई गैंग का आतंक यही नहीं रुका है लगातार जारी है.
पंजाब जेल में बंद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम से फोन कॉल करके लखनऊ के मशहूर सराफा कारोबारी खुन खुन जी ज्वेलर्स के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल से 30 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस के मुताबिक उत्कर्ष अग्रवाल को व्हाट्सएप कॉल करके रंगदारी मांगी गई… रुपया न देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई. उत्कर्ष अग्रवाल की तरफ से चौक थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी. और साइबर क्राइम सेल की मदद से फोन करने वाले का पता लगाने की कोशिश की गई. इस केस में फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का आदमी बताते हुए 30 लाख रूपए देने को कहा था… उत्कर्ष ने मना कर दिया तो फोन करने वाले ने उन्हें धमकाया. उत्कर्ष सीधे चौक कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि उत्कर्ष अग्रवाल की तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फोन कॉल वीओआईपी तकनीकी का इस्तेमाल करके किया गया था.
सरोजिनीनगर इलाके में अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के मालिक जितेंद्र कुमार को व्हाट्सएप कॉल करके गोल्डी बराड़ के नाम पर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी. श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में तेल व्यवसायी से डेढ़ महीने पहले एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी. मामले में आरोपी अभी भी पुलिस के शिकंजे से दूर थे. फिर खबर ये आई की उसी तेल व्यवसायी से बदमाशों ने एक बार फिर व्हाट्सएप कॉल के जरिए 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. कॉलर ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से व्यवसायी रूपेश गर्ग को धमकी देते हुए 2 करोड़ रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद पीड़ित व्यापारी रूपेश गर्ग के पिता ने बताया कि 21 तारीख की बेटे रूपेश गर्ग के फोन पर विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया. और व्हाट्सएप कॉलर ने अपने आपको लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताया
पंजाब पुलिस को ड्रोन से हथियार और हेरोइन मंगवाने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े 4 तस्करों को गिरफ्तार किया. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और बठिंडा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान तस्करों पर शिकंजा कंसा गया. इन तस्करों के पास से एक चीनी पिस्तौल, पांच कारतूस, हेरोइन और एक ऑडी कार बरामद की गई थी. वहीं मामले में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया था की इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. इसलिए इनसे पूछताछ के दौरान कई राज खुलने की संभावना हैतो गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई जेल में बंद रहने के बाद भी चर्चा में बना हुआ है. लगातार उसके गुर्गे घटना को अंजाम देते नजर आ रहे है. प्रशासन लाख कोशिशों के बाद भी इन पर लगाम नहीं लगा पा रही है.