लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेज है, इसको लेकर पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. विपक्ष का मिशन है कि किसी भी तरह 2024 में केंद्र से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना. वहीं सता पक्ष अपने 9 साल के काम को गिना कर, जनता के बीच एक बार फिर से आना चाह रही है. एनडीए के खिलाफ बेंगलूरु में विपक्ष का महाजुटान देखने को मिला, तो दिल्ली में एनडीए ने भी बड़ी बैठक का आयोजन किया. लेकिन इसमें बीएसपी चीफ मायावती नजर आई.

mayawati
मायावती ने इन बैठकों पर जवाब देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव का समय अब बेहद नज़दीक है, सत्ताधारी गठबंधन व विपक्षी गठबंधन की बैठकों का दौर चल रहा है, हालांकि इन मामलों में हमारी पार्टी भी पीछे नहीं है. हालांकि इस दौरान मयावती ने ये भी बताया, “कांग्रेस पार्टी और NDA की कार्यशैली यही बताती है कि इनकी नीति और सोच लगभग एक जैसी ही रही है. उन्होंने कहा, “बीजेपी फिर से केंद्र में सरकार बनाने का दावा ठोक रही है. लेकिन इसकी कथनी और करनी कांग्रेस से कोई ज्यादा अलग नहीं है. जबकि जनता से किए गए इनके वादे ज्यादातर खोखले साबित हुए हैं”.
मायावती का कहना है की एक तरफ सत्ता पक्ष NDA अपनी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की दलीलें दे रही है, तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन सत्ताधारी को मात देने के लिए कार्य कर रही है, देखा जाएं तो दोनों की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है.