चुनाव से पहले मोदी सरकार किसानों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में हैं. मोदी सरकार इस समय छोटे किसानों पर खास ध्यान दे रही है. किसानों के लिए लगातार नई– नई स्कीम लेकर आ रही है.
इसी बीच खबर सामने ये आ रही हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की रकम को 6000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये किया जा सकता है. अभी तक इस योजना की 14 किस्त जारी हो चुकी है और किसान 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. जो कि नवंबर के पहले सप्ताह में किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. जो अब बढ़कर आने की उम्मीद हैं.
हमास के समर्थन में उतरा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
इजरायल-हमास के बीच छिड़ी जंग को लेकर हमारे देश में भी सियासी जंग जारी है. अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता अपना स्टैंड क्लीयर कर रहे हैं. पीएम मोदी जंहा साफ कह चुके हैं कि भारत इजराइल के साथ खड़ा हैं.
तो वही हमास का साथ देने के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कूद पड़ा हैं. उसने हमास के इजरायल पर हमले को उत्पीड़न के खिलाफ ‘प्रतिक्रिया’ बताते हुए इजरायलियों की बर्बर हत्या की हिमायत की है. तो वही असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर फिलिस्तीन जिंदाबाद का नारा लगाया है.
PFI के खिलाफ NIA का ताबड़तोड़ एक्शन
पीएफआई पर बैन के बावजूद अंदरखाने चल रही गतिविधियों पर लगाम लागने के लिए एनआईए की टीम ने आज ताबड़तोड़ रेड मारी हैं. ये रेड़ 6 राज्यों में 20 से ज्यादा ठिकानों पर की गई.
महाराष्ट्र, दिल्ली, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडू, राजस्थान में ये कार्रवाई की गई. PFI से जुड़े सन्दिग्ध लोगों से पूछताछ की गई. छापेमारी के दौरान कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए. साथ ही कईऔं को हिरासत में भी लिया गया हैं.
आप नेताओं पर हो रही ED की कार्यवाई को लेकर भड़के केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर हुई ईडी की छापेमारी के बाद अरविंद केजरीवाल उनके बचाव में उतर आए हैं. केजरीवाल ने अमानतुल्लाह खान के साथ खड़े होकर उन्हें क्लीनचिट दी और पीएम मोदी पर उनकी पार्टी को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा कि उनके कई विधायकों और नेताओं पर केस किया गया, लेकिन किसी पर दोष साबित नहीं हुआ.