इजरायल और हमास आतंकवादियों के बीच युद्ध दिनों दिन और खौफनाक हो रहा है. और हमारे देश में भी इसपर राजनीति शुरु हो गई हैं. कांग्रेस पार्टी ने तो पहले ही हमास के साथ होने के बात कह दी अब हमास के समर्थन में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी उतर आया हैं.
फिलिस्तीन पर इजराइल के हमले को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने प्रेस नोट जारी किया. उन्होंने कहा कि हमास का हमला इजरायली अत्याचारों की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की परंपरा को नजरअंदाज कर शोषितों की जगह उत्पीड़कों का साथ दिया. यह पूरे देश के लिए शर्मनाक और दुखद है.
दरअसल ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इजराइल के फिलिस्तीन पर हमले को लेकर प्रेस नोट जारी किया. जिसमें कहा गया कि हमास का हमला इजराइल अत्याचारों की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है. इसके साथ ही प्रेस नोट के जरिए कहा गया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की परंपरा को नजरअंदाज करते हुए शोषितों के बजाय उत्पीड़कों का समर्थन किया. यह पूरे देश के लिए शर्मनाक और दुखद है.
एक तरफ पीएम मोदी जंहा साफ कह चुके हैं कि भारत इजराइल के साथ खड़ा हैं. तो वही दुसरी तरफ हमारे देश के कुछ नेता. कुछ मुस्लिम समुदास हमास का साथ देने के लिए कूद पड़ा हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्नसल लॉ बोर्ड ने तो हमास के इजरायल पर हमले को उत्पीड़न के खिलाफ ‘प्रतिक्रिया’ बताया है. वही असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारा लगाए हैं.