विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल ने मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपा. मुलाकात के बाद विपक्षी सांसदों ने कहा कि संसद में सरकार पर दबाव डालेंगे, सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग करेंगे, मणिपुर को लेकर सबको एकजुट होकर पहल करना चाहिए.
विपक्ष ने सर्व दलीय बैठक की मांग की है और सत्ता पक्ष का कहना है की इस बैठक के लिए मणिपुर जाने की ज़रुरत नहीं थी. विपक्ष ने संसद में चर्चा की मांग की है और यह मांग मणिपुर जाने से पहले से थी.
विपक्ष ने अभी तक मणिपुर जाने का कारण साफ़ नहीं किया है. विपक्ष को लेकर कई सवाल किये जा रहे हैं की विपक्ष गहलोत सरकार और ममता बनर्जी से कोई सवाल नहीं कर रहा है. बकायदा हिंसा की कई तस्वीरें बंगाल से आने के बाद भी विपक्ष चुप है.
मणिपुर मामले पर सदन में सत्ता पक्ष चर्चा को भी तैयार है फिर भी ये लोग सदन नहीं चलने दे रहे है. और अब राज्यपाल के पास पहुंच कर ज्ञापन सौंप रहे है.