इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री मोदी विधानसभा चुनाव से पहले सागर दौरे पर हैं. pm मोदी यहां भव्य रविदास मंदिर के निर्माण की अधर्शिला रखेंगे. यह मंदिर संत रविदास का होगा.

modi in mp sagar

शिवराज सिंह चौहान ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री के राज्य दौरे पर पहुँचने पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश की पावन धरती पर हार्दिक स्वागत किया और साथ ही वंदन और अभिनंदन किया. शिवराज सिंह ने कहा की समस्त प्रदेशवासी उत्साहित होने के सात ही गर्व से भरे हैं pm मोदी के आगमन से.

प्रधानमंत्री की सागर को सौगात

संत रविदास मंदिर को 12 एकड़ में बनाया जायेगा और इसमें संग्रहालय, पुस्तकालय, सांगत सभाखंड सहित अनेक संरचना मौजूद होंगी. सौ करोड़ की लागत वाले संत रविदास के भव्य मंदिर स्मारक का भूमिपूजन प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को सागर के बड़तूमा में करेंगे. भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद मोदी ढाना के एयर स्ट्रिप में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

shivraj singh chauhan

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 1580 करोड़ रुपये से अधिक लागत से विकसित की जाने वाली दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद एक रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे जिसकी लागत है 2475 करोड़ रूपए.

अतिरिक्त रेल लाइन, पीऐमओ के मुताबिक, बेहतर परिवहन के लिए क्षमता में वृद्धि करेगी. उन्होंने यह भी जानकारी दी की की इस मार्ग पर ट्रेन की गति में सुधर होने में भी मदद मिलेगि. 1580 करोड़ रूपए से अधिक लागत से निर्मित की जाने वाली दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी. यह चार लाने की सड़क परियोजना मोरिकोरी-विदिशा-हिनोतिया को जोड़ेगी. इसमें मेहलुवा से हिनोतिया को जोड़ने वाली एक सदल परियोजना भी शामिल है.