पिछले दिनों सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए का दामन थाम लिया, और अब उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनाए जाने की भी चर्चाएं तेज है. राजभर ने बलिया जिले में सियासत को हिला कर रख देने वाला एक बयान दिया है.

om prakash rajbhar

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दावे के साथ कहा कि ‘घबराओ मत, राजनीति का खेल अब शुरू किया है, प्रदेश ही नहीं देश की सियासत में भूचाल पैदा कर दूंगा, आने वाली 26 जुलाई के बाद 27 आते-आते देखिएगा की हम कौन सा खेल करने जा रहे हैं.’ साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस बारे में ज्यादा नहीं बताएंगे. इस बार चीजों को गोपनीयता पर ज्यादा जोर है.

और देखें : पटना विपक्ष की बैठक | 2024 के चुनावों में बीजेपी का 350+ सीटों का लक्ष्य

इसके साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने अब्बास अंसारी के बारे मे कहा कि ‘वो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हैं. हमारे सिंबल पर चुनाव लड़े हैं. हमारे पार्टी से विधायक हैं’. अब्बास अंसारी को पार्टी से निकाले जाने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर भड़क गए. उन्होंने ने कहा कि वो अपने पार्टी ने मालिक हैं और अपनी मर्ज़ी से काम करेंगे.

जातीय जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘100 प्रतिशत हम लोग तैयार हैं. जातीय जनगणना के मामले में हम कहां पीछे हटने वाले हैं. राजभर ने आगे कहा कि जब इस देश में तमाम विपक्षी के लोग प्रधानमंत्री बनने की बात कर सकते हैं, तो हमारे नेता अगर मुख्यमंत्री बनाने की बात करते हैं तो इसमें क्या तकलीफ है?

यह भी देखें : विपक्ष एकता कि बैठक, सोनिया गाँधी करेंगी मेजबानी