लोकसभा में आज लगातार दूसरे दिन अविश्वास प्रस्ताव पर जोरदार बहस हुई और राहुल गांधी ने फिल्मी हीरो की तरह एंट्री लेते हुए कहा की जो शब्द दिल से आते हैं, वो शब्द दिल में जाते हैं.तो आज मैं दिमाग से नहीं दिल से बोलना चाहता हूं’.

rahul gandhi

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि मणिपुर में भारत माता की हत्या कर दी है. राहुल ने कहा है कि इनकी राजनीति ने मणिपुर को नहीं, हिन्दुस्तान को मणिपुर में मारा है हिन्दुस्तान का क़त्ल किया है.

राहुल गांधी अपने अविश्वास प्रस्ताव भाषण के बाद लोकसभा परिसर से बाहर निकल रहे थे तो उनकी कुछ फाइलें गिर गई थीं. जैसे ही वो उन्हें उठाने के लिए झुके कुछ सांसद उन पर हंसने लगे. इस पर राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस दिया और हंसते हुए बाहर चले गए.