2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में राहुल गांधी ने दावा किया है कि इसी साल होने वाले पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीत रही है. साथ ही कहा तेलंगाना जीत सकते हैं. राजस्थान में मुकाबला करीबी हो सकता है, लेकिन उन्हें यकीन है जीत कांग्रेस की ही होगी.
कई बडे कांग्रेस के नेता बीजेपी की शरण में होगे. राहुल गांधी के प्लान से हहाकार मचा हैं. और राहुल गांधी खुद अपने प्लान में फंसते नजर आ रहे हैं. अब देखना होगा कि राहुल गांधी आगे कांग्रेस पाटी को और कितना नुकसान पंहुचाने जा रहे हैं.
अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. गठबंधन के घटक दलों की तीन बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन हर बैठक में किसी न किसी मुद्दे पर गठबंधन दलों के बीच आपसी विरोध देखने को मिल रहा है. अब घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है, लेकिन पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है. पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी कांग्रेस के लिए सिर्फ दो सीटें छोड़ने को तैयार हैं.