अंशिका चौहान- एक आम सॉफ्टवेयर इंजीनियर से दुनियां कि सबसे बड़ी टेक कंपनी में CEO बनने का सफर हैरान कर देने वाला है. पराग को CEO बनाने का असर ये रहा कि ट्विटर के शेयर 5 फीसदी बढ़ गए हैं. पराग दुनिया के टॉप 500 कम्पनियों के सबसे युवा CEO बन गए हैं .IIT बॉम्बे से पढाई करने वाले पराग न सिर्फ इंजीनियर बल्कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) से डॉक्टरेट भी हैं और ऐसी बहुत सी बातें है जो पराग अग्रवाल को खास बनती हैं.ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने इस्तीफा दे दिया है और अब उनकी जगह कंपनी के सीटीओ पराग अग्रवाल लेंगे. ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने इस्तीफा दे दिया है और अब उनकी जगह कंपनी के सीटीओ पराग अग्रवाल लेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर के दी है. पराग ने भी एक ट्वीट कर के जैक डोर्सी और कंपनी की पूरी टीम को तहे दिल से धन्यवाद कहा है.
parag tweet

आखिर पराग अग्रवाल कौन हैं?

IIT बॉम्बे से पढाई करने वाले पराग न सिर्फ इंजीनियर बल्कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) से डॉक्टरेट भी हैं. बता दें कि ट्विटर ने 2018 में उन्हें एडम मैसेंजर कि जगह चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बनाया था और ट्विटर से पहले पराग माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च ,याहू जैसी दिग्गज कंपनियों में इंटर्नशिप भी की थी और अब ट्विटर कि ज़िम्मेदारी उनके हाथ में होगी.

जैक डोर्सी को ट्विटर के सीईओ पद से इसलिए इस्तीफा क्यों देना पड़ा?

जैक डोर्सी को ट्विटर के सीईओ पद से इसलिए इस्तीफा क्यों देना पड़ा. बता दें जैक डोर्सी एक वित्तीय भुगतान कंपनी स्क्वायर के भी सीईओ हैं. स्क्वायर की स्थापना उन्होंने ही की है.  ऐसे में कुछ बड़े निवेशकों ने जैक डोर्सी के एक साथ दो कंपनी के सीईओ होने पर सवाल उठाए थे.सवाल किए जा रहे थे कि क्या वह प्रभावी रूप से दोनों कंपनियों का नेतृत्व कर सकते हैं? इसी के चलते उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया.  ट्विटर के सीईओ नियुक्‍त किए जाने के बाद पराग अग्रवाल ने ट्विटर पर जैक डॉर्सी के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है. उन्‍होंने लिखा कि वो अपनी नियुक्ति को लेकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं और खुश हैं. उन्होंने डॉर्सी के निरंतर मार्गदर्शन और दोस्ती के लिए उनका धन्‍यवाद किया है.

parag
मस्क ने सोमवार को ट्विटर पर भारतीय प्रतिभा की प्रशंसा की और कहा कि इससे अमेरिका को बहुत फायदा होता है. ट्वीट में एलोन मस्क कहते हैं कि भारतीय प्रतिभा से अमरीका को बहुत लाभ हुआ है. उनका यह बयान दुनिया के तीसरे सबसे बड़े यूनिकॉर्न स्टार्टअप स्ट्राइप के सीईओ पैट्रिक कॉलिसन के एक ट्वीट के जवाब में था.elon musk tweet

पराग अग्रवाल ने 2011 में ट्विटर जॉइन किया था. तब से वो ट्विटर में ही काम कर रहे हैं. साल 2017 में उन्हें कंपनी का सीटीओ बनाया गया था. जब उन्होंने कंपनी जॉइन की थी. तब कर्मियों की संख्या 1000 से भी कम थी और अब भारतीय के हाथ में होगी ट्विटर की कमान.