अंशिका चौहान- कोरोना कि दूसरी लहर ने जिस तरह से सबको झिंझोड़ कर रख दिया था, कुछ वैसा ही हाल भारत का दोबारा हो सकता है.कोरोना महामारी और लॉकडाउन के 18-20 महीनों के बाद जैसे ही दुनिया अपने प्री-कोविड फेज में वापस लौटी, वैसे ही दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के एक नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (B.1.1.529) ने दस्तक दे दी. वैज्ञानिक को शक है कि ये वेरिएंट कोविड के दबते प्रभाव को एक बार फिर से हवा दे सकता है और भारत के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को पंगु बना सकता है.हालांकि, इस बीच एक राहत भरी खबर आई है. रिसर्चर्स के मुताबिक, मौजूदा वैक्सीन ओमिक्रॉन वैरिएंट पर भी असरदार रह सकती हैं. वैक्सीन को ज्यादा इफेक्टिव बनाने के लिए इस पर शोध की जरूरत है.हांगकांग और बोत्सवाना के कुछ पर्यटकों में भी इस वैरिएंट की पहचान हुई है. कुछ दिन पहले तक दक्षिण अफ्रीका में दैनिक मामले 200 से कुछ ऊपर थे. बुधवार को यह संख्या 1,200 और गुरुवार को 2,400 के पार निकल गई.इसी बीच खबर ये आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा के लिए शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
आपकी चिंता बढ़ा सकता है ये वेरिएंट
आपकी चिंता इसलिए और बढ़ सकती है क्योकि ये वेरिएंट डेल्टा से 7 गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा है. इतना ही नहीं, लोगों से लोगों में इसके संक्रमण का प्रसार भी डेल्टा के मुकाबले ज्यादा है.ओमीक्रॉन ने कई देशों कि चिंता भी बढ़ा दी है. वहीं, राजधानी में उपराज्यपाल अनिल बैजल 29 नवंबर को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ कोरोना के नए वेरिएंट बी.1.1.529 के मद्देनजर स्थिति और तैयारी पर भी चर्चा होगी.
बता दें कि कई देशों ने यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.गुजरात सरकार ने यूरोप, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया है.विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि ओमिक्रॉन दूसरे सभी वैरिएंट की तुलना में ज्यादा तेजी से फैल सकता है. ऐसे में दुनियाभर में कोरोना फैसले का खतरा फिर बढ़ गया है. वैज्ञानिक इसे डरावना और अब तक का सबसे खराब वैरिएंट कह रहे हैं.भारत में पिछले 24 घंटे में 8,318 नए मामले सामने आए हैं, ऐसे में अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं तो मास्क लगाना न भूलें और दो गज की दूरी का भी ध्यान रखें.
Gujrat read the future😂
#thirdwaveonitsway