अमित शाह आज चुनावी प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे. जंहा उन्होने जगदलपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. और कांग्रेस के भष्चट्रचार पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा नौ साल के कार्यकाल में नक्सली हिंसा की घटनाओं में 52 प्रतिशत की कमी आई है.
अगर छत्ततीसगढ़ में बीजेपी सत्ता में आई तो समूचे छत्तीसगढ़ को नक्सली खतरे से मुक्त कर दिया जाएगा. हजारों करोड़ के घोटाले करने वालों को बीजेपी की सरकार आने पर उल्टा लटकाया जाएगा. इसी के साथ अमित शाह ने कहा छतीसगढ़ इसबार तीन दिवाली मनाएगा. एक बार दिवाली के दिन, दूसरी बार तीन दिसंबर को जब बीजेपी सरकार बनेगी और फिर जनवरी (2024) में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर दिवाली मनाई जाएगी.
तेलंगाना में राहुल गांधी ‘विजयभेरी यात्रा’ में हुए शामिल
राहुल गांधी ने तेलंगाना में चुनावी शंखनाद करते हुए ‘विजयभेरी’ यात्रा की शुरुआत की हैं. इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा, केसीआर चुनाव हारने वाले हैं. ये चुनाव राजा और प्रजा के बीच की लड़ाई है. बीजेपी चाहती है कि तेलंगाना चुनाव में बीआरएस की जीत हो.
भाजपा बीआरएस और AIMIM एक साथ काम कर रही हैं वे कांग्रेस को हराने का प्रयास कर रही. इसी के साथ राहुल गांधी ने अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत आधारित गणना करवाएंगे. जातिगत जनगणना से पता चलेगा कि देश में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी और सामान्य वर्ग के लोग हैं और किसकी कितनी भागीदारी है. ये देश के एक्स-रे जैसा है और इससे यह भी मालूम होगा कि देश का धन कैसे बांटा जा रहा है.
सीबीआई वाले मामले में मनीष सिसोदिया को कोर्ट में किया गया पेश
सीबीआई केस में मनीष सिसोदिया को दिल्ली के राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जंहा कोर्ट ने सीबीआई को कुछ निर्देश देने के बाद मामले की सुनवाई 22 नवंबर तक टाल दी है.
तो वही संजय सिंह भी अपने गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट पंहुचे थे. जंहा से भी उन्हे कोई राहत नहीं मिली हैं. जमानत पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया हैं.
जो बाइडेन के बाद ऋषि सुनक पहुंचे इजरायल
हमास से जारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद अब ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक इजरायल दौरे पर पहुंच हैं. सुनक इजरायल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल पहुंचे हैं. जंहा उन्होने पीएम नेतन्याहू से मुलाकात की और कहा ब्रिटेन इजरायल के साथ खड़ा है.
सुनक ने इजरायल पर हमास के आतंकवादी हमले की निंदा की हैं और इसे भयानक कृत्य बताया. साथ ही ऋषि सुनक ने ट्वीट कर लिखा, मैं इजराइल में हूं. राष्ट्र शोक में है. मैं आपके साथ दुखी हूं और आतंकवाद जैसी बुराई के खिलाफ आपके साथ खड़ा हूं. आज, और हमेशा.