लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर अब INDIA गठबंधन को विपक्ष से ही झटका लगा है. आंध्र की सत्ताधारी पार्टी YSRCP ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करने का फैसला किया है.

jagan mohan reddy

इतना ही नहीं दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर भी जगनमोहन रेड्डी की पार्टी मोदी सरकार को समर्थन देगी. YSRCP उन पार्टियों में शामिल है, जो अभी तक न ‘INDIA’ गठबंधन में शामिल हुए हैं और न ही NDA की मीटिंग में पहुंचे थे.

विपक्ष मना रहा ब्लैक डे

संसद के मॉनसून सत्र का आज छठा दिन रहा. और आज भी दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ.

दिल्ली में ब्लैक डे मना रहे विपक्षी सासंद काले कपड़ों सदन की कार्रवाई में शामिल होने पहुंचे. विपक्षी सांसदों ने मणिपुर पर चर्चा की अनुमति न देने और अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू न होने को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में काले कपड़े पहने.

केजरीवाल के खिलाफ पेश हुआ निंदा प्रस्ताव  

दिल्ली में बाढ़ के हालातों पर केजरीवाल सरकार बुरी तरफ से फंस गई है. दिल्ली के साथ-साथ एनडीएमसी क्षेत्र में बाढ़ हालातो को काबू करने में विफलरहे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परिषद की बैठक में निंदा प्रस्ताव रखा गया है.

kejriwal rrts

ऐसा इसलिए है क्योंकि मानसून से पहले दिल्ली में एक एपेक्स कमेटी फ्लड कंट्रोल बनी हुई थी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उस समित के चेयरमैन हैं. केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने दो साल से इस एपेक्स कमेटी की बैठक नहीं ली. केजरीवाल ने बाढ़ के हालातों पर काबू करने के लिए कोई तैयारियां नहीं की थी जिसकी वजह से आसमानी आफत आने पर दिल्ली में त्राहिमाम मचा

ज्ञानवापी मामले में 3 अगस्त को हाई कोर्ट देगी फैसला

ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे करने के खिलाफ इलाहबाद हाईकोर्ट में दायर याचिका पर फिर से अदालत में सुनवाई हुई.

जिसके बाद मामले में फैसले को सुरक्षित रखा गया है. 3 अगस्त को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. मुस्लिम पक्ष ने एएसआई सर्वे से बिल्डिंग को नुकसान पहुंचाने की आशंका जताई तो हिंदू पक्ष ने फिर से इस दलील को खारिज किया है.